img

कश्मीर में बिगाड़े गए हालातों पर डॉ जितेन्द्र सिंह की यह स्पीच देखने लायक है

इंटेलेक्चुअल टेररिज्म के जरिये हर बार कश्मीर के अस्तित्व को मॉडल को रि-डिफाईन करने की कोशिश की जाती है

3260
Total
Engagement

कश्मीर में बिगाड़े गए हालातों पर राज्य सभा में चर्चासत्र के दौरान डॉ जितेन्द्र सिंह, राज्यमंत्री, प्रधानमंत्री कार्यालय की बैचैन कर देने वाली सच्चाई को समेटे हुए यह स्पीच वाकई देखने लायक है.

“जम्मू-कश्मीर का मसला महज इतनाभर है कि पाकिस्तान द्वारा नाजायज तरीके से कब्ज़ा किये हुए कश्मीर के हिस्से को भारत में कैसे सम्मलित किया जाये, कश्मीर इसके संविधान के मुताबिक भारत का एक अखंड हिस्सा है”

“1965 की जंग के बाद जब कश्मीर का मुद्दा सारी दुनिया में गरमाया हुआ था, तब के एक जनर्लिस्ट जो राज्यसभा  के सदस्य भी रह चुके हैं, ने अमेरिकी प्रेसिडेंट लिंडन जॉनसन से पूछा कि – व्हाट अबाउट अटलान्टा, व्हाट अबाउट अदर स्टेट्स, दे हैव आल्सो देयर हिस्ट्री? जॉनसन भड़क उठे – दे आर नाऊ क्लोज्ड चैप्टर. लेकिन कश्मीर के नाम पर हर बार गडे हुए मुर्दे उखाड़ने की कोशिश की जाती है, कश्मीर के अस्तित्व के मोडल को दोबारा परिभाषित करने की कोशिश जाती है”

Our Articles